Home » विधानसभा : सदन में उठा शिक्षक भर्ती का मामला… सीएम साय ने दिया जवाब…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

विधानसभा : सदन में उठा शिक्षक भर्ती का मामला… सीएम साय ने दिया जवाब…

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र की कार्रवाई सोमवार 22 जुलाई को प्रारंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान ही रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर के स्कूलों में शिक्षक भर्ती का मामला उठाया।
उन्होंने पूछा कि, कब तक रिक्त पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब देते हुए कहा कि, शिक्षकों की उपलब्धता को लेकर देश के औसत से छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर है। शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की जा रही है। युक्तियुक्तकरण करने से काफी हद तक शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।
वनभूमि पट्टे के लिए फर्जी दस्तावेजों का मामला उठा
वहीं पहले ही दिन प्रश्नकाल में वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेजों का मामला उठाया गया। गरियाबंद से कांग्रेस के विधायक जनक ध्रुव ने फर्जी दस्तावेजों का मुद्दा उठाया। जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, फर्जी मांगपत्र तैयार करने की शिकायत पर FIR की मांग है। सरपंच और सचिव की फर्जी सील लगाने की जानकारी सामने आई थी। कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच की गई, शिकायत निराधार पाया गया इसलिए FIR नहीं की गई। इस पर विधायक जनकराम ध्रुव ने राज्य स्तरीय समिति बनाकर मामले की जांच की मांग की।
विपक्षी सदस्यों ने उठाई जांच की मांग
उनका साथ देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मामले की जांच होनी चाहिए। किसकी सरकार का विषय है यह महत्वपूर्ण नहीं है। इसके साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने फर्जी फाइलों की जांच की मांग की। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- अगर कोई और दस्तावेज दिया जाएगा तो जांच करेंगे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement