Home » राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप: शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 11 बच्चों ने 7 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक,3 कांस्य पदक हासिल किया
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप: शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 11 बच्चों ने 7 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक,3 कांस्य पदक हासिल किया

शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने राज्यस्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे भाग लिया। जिसमे शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के 11 बच्चों ने 7 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक,3 कांस्य पदक हासिल किया। राज्य के थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद जी ने बताया कि राज्यस्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि अंजनेया विश्वविद्यालय में 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित था। जिसमे पूरे रायपुर जिला में 26 पदक में से 13 पदक शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने जीते और जिसके वजह से रायपुर जिला पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा । जिसमे शिवोम् विद्यापीठ स्कूल के बच्चों का विशेष योगदान रहा। पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं स्वर्ण पदक – नमन जैन, अंश हरिनखेड़े, अनंत अहार (2), आयुष सिंह, भूमि अग्रवाल , यजत सोनी, रजत पदक – कुणाल साहू(2), आयुष गंधर्व, कांस्य पदक – हिमांशु सोनकर, अनुनय सिंह , नमन जैन। थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री अनिल मिश्रा, महासचिव राजेश कुमार , विशेष सलाहकार और (आर.पी.आई.) अभिषेक वर्मा जी के नेतृत्व में ये कार्यक्रम हुआ। इन सभी खिलाड़ियों को शिवोम् विद्यापीठ विद्यालय के संस्थापक श्री अवधेश शर्मा , मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू , टी एन रेड्डी, श्री अजीत शर्मा (राज्य रेफरी प्रभारी) , मनीष सचदेव, रवि सचदेव, रमेश बरेठ, शेख वसीम, राम कुमार पांडे, राहुल चौधरी (संयुक्त सचिव) , योग ब्रांड एम्बेसडर टिकेश पटेल,गिरि राव और बृजेश चौरसिया ने शुभकामनाएँ एवं बधाइयांँ दी।

Advertisement

Advertisement