उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नाबालिग लड़का कार दौड़ाते हुए स्टंट कर रहा था. इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और स्कूटी सवार एक महिला और उसकी 12 साल की बेटी को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई है. वहीं बेटी की हालत गंभीर है. इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है. कार में दो लड़के और दो लड़कियां सवार थे, जो सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कानपुर के किदवई नगर इलाके में एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस लौट रही थी. रास्ते में एक कार तेज रफ्तार में आई और सड़क पर स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और उसकी बेटी 30 फीट दूर जा गिरी.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं लोगों ने कार में देखा तो उसमें दो लड़के और दो लड़कियां मौजूद थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि चारों नाबालिग थे और स्कूल के स्टूडेंट थे, जो क्लास बंक कर कार से निकले थे और कार को स्पीड में दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे. लोगों ने बताया कि स्टूडेंट्स ने अपनी स्कूल ड्रेस उतारकर कपड़े बदल लिए थे. कार के अंदर स्कूल ड्रेस मिली है.
लोगों ने कहा कि यह नाबालिग कार से मस्ती करने निकले थे और तकरीबन 100 की स्पीड से कार भगा रहे थे. इसी दौरान महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चला रहे लड़के के साथ ही बाकी अन्य को साथ ले गई. हादसे की शिकार हुई स्कूटी सवार महिला ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसके बाद भी सिर में चोट आ गई और मौत हो गई. वहीं उसकी बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं. इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि नाबालिग है. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. इसी के साथ कार चलाने वाले नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.