विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहा सुबह-सुबह कोरबा से आई कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के तीन एसी डिब्बों में आग लग गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने काफी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हलांकि, यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन विशाखापत्तनम के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। इसी दौरान बी-7 डिब्बे से धुआं उठता दिखाई दिया। इसे देखकर यात्री शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग बी-6 और बी-5 तक भी पहुंच गई।