कुलपति डॉ. चंदेल ने कृषि उपकरण की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुदेशक सह अनुसंधान प्रक्षेत्र में आज यहां हरेली त्यौहार के अवसर पर हरेली महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र में कृषि उपकरण ट्रैक्टर इत्यादि का पूजन कर खुशहाल खेती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरेली पर्व की अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन चीला, बोबरा के साथ कुदाली, रापा, गैंती आदि की पूजा की।
हरेली त्यौहार समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हरेली त्यौहार को किसानों द्वारा खेतो में बुआई का कार्य पूरा होने पर कृषि उपकरण की पूजा करने की परंपरा है। डॉ. चंदेल ने कहा कि आज का दिन मिट्टी, पानी तथा पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर भी है।
इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान सेवायें डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवायें डॉ.एस.एस. टुटेजा ,निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एन. लाकपाले, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी डॉ ए.के. दवे साथ ही प्राध्यापक श्री संजीव मलैया, डॉ. सुनील अग्रवाल, श्री विनोद नायक व प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी श्री एम. एल. केवट व अन्य कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि अनुदेशक सह अनुसंधान प्रक्षेत्र के प्रमुख डॉ. आदिकांत प्रधान द्वारा किया गया था।