गैस सिलेंडर का उपयोग दुनिया के लगभग हर शहर और हर गांव में होता है. इसलिए यह दुनिया के हर तबके के लिए चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब सभी के लिए बेहद जरूरी है. एक समय था जब लोगों को घर में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे इस्तेमाल करने पड़ते थे. उसमें लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ता था. अमीर गरीब सब के लिए यह तरीके थे. लेकिन अब समय के साथ मिट्टी के चूल्हों की जगह गैस चूल्हों ने ले ली. देश में इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत करीब 1100 रुपये हैं. लेकिन देश के दो राज्य ऐसे हैं जिनमें मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है.
इन राज्यों में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की है. अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक सरकार राज्य के गरीब तबके को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने जा रही है. सामान्य लोगों के लिए गैस सिलेंडर की जो दरें तय की गई है उसके मुकाबले यह कीमत लगभग आधी है. राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पहले ही 603 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के लोगों को खुशखबरी देते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. अब सरकार 603 रुपये वाले गैस सिलेंडर पर भी 150 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. जिसके बाद आम जनता को भी 450 रुपये में सिलेंडर मिल सकेगा.
मध्यप्रदेश में भी 450 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर
देश के राज्य मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना का शुभारंभ राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. जिसमें राज्य की महिलाओं को 3000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है. अब राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. ऐसे में अब देश के दोनों राज्यों राजस्थान और मध्यप्रदेश में आम लोगों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है.
अब मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तहत प्लेन लाभ लेने वाली लाभार्थी महिलाओं को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. वहीं अगर आम आदमी के लिए नॉर्मल गैस सिलेंडर की बात की जाए तो वह 808.50 रुपये में दिया जाता है. वहीं अब लाड़ली बहना योजना के सिलेंडर इससे काफी कम कीमत में मिल रहा है. कंपेयर किया जाए तो राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे सस्ते सिलेंडर मिलते हैं.
Previous Articleमंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों का इ-आफिस संबंधी प्रशिक्षण
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.