Home » रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में खराबी, 5-6 यात्री फंसे
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में खराबी, 5-6 यात्री फंसे

रायपुर । यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई लिफ्ट में मंगलवार को अचानक खराबी आ जाने से 5-6 यात्री लिफ्ट में फंस गए। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फंसे हुए यात्रियों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, लिफ्ट लंबे समय से खराब चल रही थी और उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था। लिफ्ट उपयोग करने पर भी काफ़ी आवाज़ कर रही थी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी। आज एक साथ अधिक यात्रियों के चढ़ने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई और यह घटना घटी। घटना के तुरंत बाद रेलवे स्टेशन के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। इस दौरान किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन सभी यात्री इस घटना से बहुत डरे हुए थे।

यात्रियों की प्रतिक्रिया
यात्रियों ने लिफ्ट की खराब स्थिति और मेंटेनेंस की कमी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं और रेलवे प्रशासन को इसे तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के प्रति रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Advertisement

Advertisement