सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां हमेशा वायरल वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं। आप जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाएंगे आपको कुछ ऐसे वीडियो नजर आ ही जाएंगे जो वायरल हो रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर फनी वीडियो के अलावा लड़ाई वाले, टैलेंट वाले या फिर अजीबो-गरीब वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान भी होंगे और आपको काफी हंसी भी आएगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जो वह वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी को यह तो पता होगा ही कि आप सेल्फ स्टार्ट से स्कूटी या फिर फिर बाइक को चालू कर सकते हैं। मगर बैटरी खत्म होने के बाद आपको किक मारकर ही इन वाहनों को चालू करना पड़ता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां किक मारकर स्कूटी को चालू करने की कोशिश कर रही हैं। मगर वो दोनों डबल स्टैंड को किक मार रही हैं और काफी देर तक दोनों ने इसी तरह से स्कूटी को चालू करने की कोशिश की। और यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘क्या लगता है दीदी कितने देर में स्कूटी स्टार्ट कर लेंगी।’ वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- नहीं हो पाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- जो भी ये बहुत ही तेज हैं, कम से कम 1 साल तो लगेगा ही लगेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ये दीदी तो कुछ ज्यादा ही समझदार है। चौथे यूजर ने लिखा- असंभव लग रहा है। (indiatv.in)