सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कुछ वीडियो को देखने के बाद लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग उसकी तारीफ करने लगते हैं। तो कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि दो बहनें स्कूल का ड्रेस पहने हुए रील बना रही हैं। दोनों बहनें हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं। तभी उन्हें उनका छोटा भाई देख लेता है और तुरंत जाकर अपनी मम्मी को बता देता है। मम्मी को जैसे ही पता चलता है, वो कमरे से बाहर आती हैं और दोनों लड़कियों की क्लास लगा देती हैं। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Memessking नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- डांस अच्छा किया। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सही किया। तीसरे यूजर ने लिखा- गजब डांस है। वहीं एक यूजर ने लिखा- क्यों नहीं हो रही है पढ़ाई। (indiatv.in)