Home » शिव परिवार कीर्तन मंडली ने मनाया सावन उत्सव, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिव परिवार कीर्तन मंडली ने मनाया सावन उत्सव, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रायपुर। शिव परिवार कीर्तन मण्डली की महिलाओं ने सावन उत्सव काफी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। उत्सव के दौरान मंडली की महिलाओं द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सावन उत्सव की शुरुआत भगवान शिव की आराधना के साथ शुरु हुई, इसके बाद भजन कीर्तन का दौर चला। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों प्रथम वर्षा गोस्वामी, द्वितीय भारती देवांगन एवं तृतीय योगिता दास को पुरस्कृत करने के पश्चात सावन उत्सव का समापन किया गया। सावन उत्सव में शिव परिवार कीर्तन मण्डली के सदस्यगण ज्योति वर्मा, अमिता मार्कण्डे, गौरी दीवान, रुखमणी चंद्राकर, उषा किरण मोई, सारिका निर्मलकर, नंदनी साहू, सुनिधि पंडित, भारती देवांगन, सावित्री देवांगन, जिलेश्वरी साहू, रमसिल्ला साहू, रोहणी हरदेही, रानी देवांगन, योगिता दास (चाउमीन वाली), जानकी यादव, वर्षा गोस्वामी, आरती मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मंडली की महिलाएं शामिल हुई।

Advertisement

Advertisement