Home » राज्य सरकार ने जारी की दो आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य सरकार ने जारी की दो आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट

रायपुर । राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। सूची में आईपीएस अरूण देव गौतम और नेहा चंपावत का नाम शामिल है।गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस अरूण देव गौतम की गृह विभाग की सेवायें सामान्य प्रशासन विभाग से प्रतिनियुक्ति से वापिस लेते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त, महानिदेशक, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं छत्तीसगढ़, के पद पर पदस्थ करते हुए, संचालक लोक अभियोजन छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वहीं नेहा चंपावत, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की सेवायें सचिव, गृह विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को प्रतिनियुक्ति पर सौंपी जाती है।

Advertisement

Advertisement