Home » BIG BREAKING कार-स्कार्पियो में टक्कर… एक की मौत… 6 घायल…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING कार-स्कार्पियो में टक्कर… एक की मौत… 6 घायल…

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के बड़े बिनौरी काठाकोनी के पास तेज रफ्तार कार और स्कार्पियो में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दोनों वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया है।
सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात सौरभ साहू(25) निवासी मुंगेली दाउपारा निवासी अपने ममेरे भाई और दोस्तों के साथ मुंगेली से बिलासपुर की ओर आ रहे थे। उनकी कार सकरी क्षेत्र के काठाकोनी बड़े बिनौरी के पास पहुंची थी।
इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे में फ्रंट सीट पर बैठे सौरभ को गंभीर चोटे आई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, उनके ममेरे भाई और दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर स्कार्पियो में सवार चार युवकों को भी चोटे आई है। सभी का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

Advertisement