Home » भिलाई स्‍टील प्‍लांट के डीजीएम की संदिग्ध परिस्थितियों मौत… चेंबर में मिले बेहोश…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

भिलाई स्‍टील प्‍लांट के डीजीएम की संदिग्ध परिस्थितियों मौत… चेंबर में मिले बेहोश…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में एक दुःखद घटना हुई, जब डीजीएम राजीव शर्मा की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। राजीव शर्मा, जो बीएसपी के इंजीनियरिंग एंड ड्राइंग विभाग में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, अपने कार्यालय में काम कर रहे थे।
वह कुर्सी पर बैठे हुए थे जब अचानक वह गिर पड़े। आसपास मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें बीएसपी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की है। फिलहाल डिप्टी जनरल मैनेजर राजीव शर्मा की मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारी घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद प्लांट परिसर में शोक की लहर फैल गई, और उनके सहयोगियों और कर्मचारियों ने गहरा दुख जताया।

Advertisement

Advertisement