रायपुर। अभियंता संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन 24 अगस्त को कोरबा पश्चिम में हुइ। आमसभा में अभियंताओं के विभिन्न समस्याओं की विस्तृत चर्चा केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में हुई। आमसभा में अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दों पर निर्णय लिए गए जिसमें पुराने पेंशन स्कीम के साथ पारीवारीक पेंशन की बहाली, अतिशीघ्र प्रोमोशन प्रांरभ करने बाबत, अभियंता संघ के नियमावली में संशोधन, आगामी चुनाव के लिए तैयारी, सोशल मिडीया प्लेट फार्म में या अन्य किसी भी प्रकार से अभियंता संघ की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई का विशेष प्रावधान, प्रोग्रामर तथा रसायन विंग को टेक्निकल भत्ता, रात्रि कार्य भत्ता में सुधार, 2013 बेच का हायर पे जुङी विसंगति, सीआर ग्रेडिंग में पुराने सीआर ग्रेडिंग, गु्रप टर्म इंश्योरेंस, चतुर्थ वेतनमान, क्लास 3 एवं क्लास 4 स्टाप की बृहद स्तर में भर्ती
शामिल है। इस अवसर पर अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पाण्डेय एवम प्रांतीय महासचिव मनोज कुमार वर्मा, छत्तीसगढ़ से आए केन्द्रीय कार्यकारणी के सदस्य, क्षेत्रीय कार्यकारणी के सदस्य एवं छत्तीसगढ़ से आए अन्य अभियंतागण उपस्थित हुए।