छत्तीसगढ़ राज्य डॉट कॉम ने आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर अवैध वसूली की खबर 22 अगस्त को प्रमुखता से की थी प्रसारित
रायपुर। रायपुर परिवहन आयुक्त के आदेश पर प्राइवेट फिटनेस सेंटर बंद होंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य डॉट कॉम ने विगत 22 अगस्त को आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी। और इसी का खबर का असर यह हुआ कि अब प्राइवेट फिटनेस सेंटर होंगे।
ये थी खबर….
आरटीओ में फिटनेस परमिट के नाम पर लगातार मनमानी अवैध वसूली ठेका कंपनी के द्वारा की जा रही है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जुलाई में इस अवैध वसूली के खिलाफ आरटीओ में शिकायत करते हुये विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने बिना फिजिकल फिटनेस दी हुई गाडिय़ों को मोटी रकम देकर फर्जी तरीके से फिटनेस परमिट दिया जा रहा था, उसे भी रंगे हाथो पकड़वाया। आरटीओ में प्रत्येक गाड़ी के फिटनेस के लिए ठेका कंपनी द्वारा 1500 रुपये अवैध रूप से लिया जा रहा है। यदि किसी को अगर गाड़ी का फिटनेस पास करवाना है तो उसे प्रत्येक गाड़ी का 1500 रुपये चार्ज अलग से देना पड़ रहा है। नही देने पर फिटनेस फेल करने की धमकी तक दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई गाडिय़ां ऐसी है जो आरटीओ में गई ही नही है, लेकिन फिर भी दूसरी गाडिय़ों का नंबर प्लेट लगाकर उन गाडिय़ों का फिटनेस परमिट 20-30 हजार रुपये लेकर फर्जी तरीके से बनाया जा रहा हैं। ठेका कंपनी के द्वारा सारे नियमो की धज्जियाँ उड़ाते हुये चोरी किये गये चेचिस पंच गाडिय़ों की भी फिटनेस बनाई जा रही है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा रंगे हाथ पकड़वाने के बावजूद भी इस पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। परिवहन, एवं आरटीओ कमिश्नर एस. प्रकाश, आरटीओ असिस्टेंट कमिश्नर डी. रविशंकर और आरटीओ आशीष देवांगन ने कहा, ठेका कंपनी को शोकॉज नोटिस दे रहे है।