Home » होटल में बुलाया…ऑड‍िशन के बहाने कपड़े उतरवाए’… डायरेक्टर के खिलाफ यंग एक्टर ने की शिकायत…
देश राज्यों से

होटल में बुलाया…ऑड‍िशन के बहाने कपड़े उतरवाए’… डायरेक्टर के खिलाफ यंग एक्टर ने की शिकायत…

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. इंडस्ट्री में महिलाओं को हो रही समस्याओं को लेकर बनी हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद, और भी एक्ट्रेसेज अपनी आप बीती बयां कर रही हैं और मलयालम सिनेमा के कई बड़े नामों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं. मगर अब जो मामला आया है वो और भी ज्यादा चौंकाने वाला है.
एक मलयालम एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. एक्टर ने रंजीत पर सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया.
यंग एक्टर ने लगाए डायरेक्टर पर गंभीर आरोप
एक यंग मलयालम एक्टर ने आरोप लगाया है कि केरल के फिल्ममेकर रंजीत पर ने 2012 में उन्हें ऑडिशन के लिए, बैंगलोर के एक होटल में इनवाईट किया. डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उनपर सेक्सुअल असॉल्ट किया.
एक्टर ने ये भी कहा है कि उन्हें लगा ये सबकुछ फिल्म ऑडिशन का हिस्सा है. आरोपों में एक्टर ने कहा कि सेक्सुअल असॉल्ट के बाद अगली सुबह रंजीत ने उन्हें पैसे भी ऑफर किए. केरल पुलिस के अनुसार, एक्टर ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को अपनी शिकायत दी है और एस.आई.टी. इस मामले की जांच में शामिल करने जा रही है.
केरल सरकार ने हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम इंडस्ट्री से सामने आ रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है. इस एस.आई.टी. में चार सीनियर महिला पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हैं और ये मलयालम सिनेमा के बड़े नामों के खिलाफ, सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच कर रही है.
पहले से जांच के घेरे में हैं रंजीत
हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बंगाली एक्ट्रेस ने रंजीत के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का आरोप था कि 2009 में एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद, रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.
दूसरी तरफ मलयालम इंडस्ट्री में खड़े हुए इस बड़े विवाद के बाद, इंडस्ट्री के कलाकारों के हितों की रक्षा के लिए बनी एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने रिजाइन कर दिया. सीनियर एक्टर और मलयालम सिनेमा के आइकॉन्स में से एक मोहनलाल AMMA के प्रेजिडेंट थे. उन्होंने एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सभी लोगों के साथ ही इस्तीफा दे दिया. इस कमिटी में पदाधिकारी रहे, मलयालम सिनेमा के कुछ बड़े नामों पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं. (aajtak.in)

Advertisement

Advertisement