Home » राजधानी रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन पर बनी आम सहमति, जारी होगा आदेश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राजधानी रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन पर बनी आम सहमति, जारी होगा आदेश

रायपुर। राजधानी में चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो चुकी है. राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा इसके लिए सभी अधिकारियों के बीच आम सहमति बन गई है. हालांकि इसका आदेश जारी नहीं हुआ है. देर शाम तक आदेश जारी कर दिया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन की तैयारी को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में रायपुर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

Advertisement