Home » वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा का निधन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा का निधन

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस क़े वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा का बुधवर सुबह निधन हो गया। उन्हें आज सुबह कार्डियक अरेस्ट आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही वे चल बसे।सुभाष शर्मा ने लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस क़े महामंत्री का पद संभाला। लगभग एक दशक तक वे पीसीसी में काफ़ी प्रभावशाली रहे। कांग्रेस में वे मोतीलाल वोरा क़े कट्टर समर्थक माने जाते थे। सुभाष शर्मा मिलनसार व्यक्तित्व क़े धनी थे। रायपुर क़े सुन्दर नगर सोसाइटी को स्थापित करने से लेकर उसके संचालन में उनकी बड़ी भूमिका रही। वे सर्वेश्वरी समूह से करीब चार दशक से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।आज शाम साढ़े चार बजे रायपुर क़े मारवाड़ी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुभाष शर्मा क़े निधन से लोगो में शोक व्याप्त है। सर्वेश्वरी समूह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सुभाष शर्मा क़े निधन पर शोक जताया है। भूपेश बघेल ने लिखा, “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा के निधन की दुखद सूचना मिली है। वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महासचिव रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को दु:ख की ये घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Advertisement

Advertisement