Home » ईद के शुभ अवसर पर प्यार, देशभक्ति, भाईचारे की मांगी ईदी : प्रदेश महासचिव सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ईद के शुभ अवसर पर प्यार, देशभक्ति, भाईचारे की मांगी ईदी : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने भारत में रहने वाले मुस्लिम समाज को ईद की बधाई देते मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन की बधाई प्रेषित की है और मुस्लिम समाज से प्यार,भाईचारे और देश भक्ति की ईदी मांगी है। श्री सिंह ने कहा है अल्लाह के भेजे हुए पैगंबर इंसानियत की रक्षा करते हैं,और इंसानियत बगैर प्यार,औरों के अच्छाई का सम्मान,देशभक्ति के बेमानी है,गलत लोगों के बहकावे में आकर हिंसा ,गलत आचरण ,दिलों में पाप रख कर कोई अल्लाह की खिदमत नही कर सकता ,ईश्वर , गॉड को मानने वाले ,अच्छा काम करने वाले काफिर नही होते,क्युकी वो भी निरंकार अल्लाह को अपनी अपनी जुबान और भाषा में अच्छाई की भक्ति ईश्वर या गॉड समझ कर करते हैं क्योंकि ईश्वर के कई नाम और रूप है,कभी राम,रहीम,पैगंबर तो कभी ईशु के रूप में वो निरंकार परमात्मा जिसे हम अल्लाह,ईश्वर गॉड कहते हैं,वही सही राह दिखाने आता है,और हम उनकी अच्छी बातों को मान कर इंसानियत की खिदमत ही करते हैं।ऐसी किसी भी गलत मंसूबे जिससे हिंसा ,पाप,नफरत को बढ़ावा मिले तो वो शैतान का काम है,जिससे सब को तौबा करना है , ऐसे काम जिससे प्यार,शांति,भाईचारा बढ़े ये सब अल्लाह के लिए किए गए काम हैं,और समय आने पर इस पवित्र भारत भूमि की मिट्टी का कर्ज उतरना ,देशभक्ति की भावना ,इंसानियत की भावना रखना ही सच्चा धर्म है।श्री सिंह ने ईद,श्री गणेश उत्सव ,आगामी नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों से अच्छाई के मार्ग पर चलने और प्यार,इंसानियत ,देश भक्ति के भाव के साथ रहने की अपील की है।

Advertisement

Advertisement