Home » नई नाली निर्माण कराने की मांग, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नई नाली निर्माण कराने की मांग, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र प्रेषित

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंजाब केसरी रोड जोरा क्षेत्र में बालाजी कैंसर रिसर्च अस्पताल तक नई नाली निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की गई है। इस आशय का एक पत्र श्री साय को प्रेषित किया गया। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा रायपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि साईं नगर जोरा की सीमा से सटा हुआ पंजाब केसरी रोड पर जो कि नव निर्मित बालाजी कैंसर रिसर्च अस्पताल तक पक्की सड़क तो शासन स्तर से बना दी गई थी, लेकिन अफसोस है कि आज तक इस रोड के दोनों तरफ की नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। इसका विपरीत असर 200 घरों के आसपास के साईं नगर की आबादी पर सीधा-सीधा पड़ जाता है इसके अलावा दूसरी तरफ की बड़ी आबादी वाली प्रोफेसर कॉलोनी तक भी वर्षा ऋतु में बेहद विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसी के चलते लाभांडी गांव तक भी डायरिया बुरी तरह से फैल गया था क्योंकि लंबे-लंबे समय तक दलदल जैसा जल भराव आसपास की कॉलोनी में फैल जाता है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से सभी कॉलोनीवासी ने विनम्र अपील की हैं कि होटल हब और हॉस्पिटल हब वाले हमारे क्षेत्र में विशेष रूप से पंजाब केसरी रोड से बालाजी कैंसर रिसर्च अस्पताल तक दोनों तरफ की नई नालियों का निर्माण सरकारी स्तर पर कराने की असीम कृपा करेंगे।

Advertisement

Advertisement