जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रेलवे स्टेशन के पास पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई का शव मिला है। उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल पूरा घटनाक्रम नैला रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल का शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता शेखर चंदेल ने शुक्रवार की रात नैला स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा नेता शेखर चंदेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई थे।
शेखर चंदेल भाजपा में सक्रिय राजनीति के साथ ही स्काउट गाईड के जिला आयुक्त थे। उनके मौत की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। शेखर चंदेल ने किन कारणों से आत्महत्या की है यह पुलिस के जांच का विषय है।