Home » डिप्टी सीएम अरुण साव से मिला, साईं नगर जोरा का प्रतिनिधि मंडल, नई नालियों और सड़कों के निर्माण के लिए सौंपा गया ज्ञापन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

डिप्टी सीएम अरुण साव से मिला, साईं नगर जोरा का प्रतिनिधि मंडल, नई नालियों और सड़कों के निर्माण के लिए सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव से साईं नगर जोरा का प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मुलाकात की। इस दौरान नई नालियों और सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले निकटतम नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही करीब 3 करोड़ रुपयों के प्रस्तावों को जो कि साईं नगर जोरा में नई नालियों और सड़कों के निर्माण हेतु आयुक्त नगर निगम रायपुर द्वारा संचालक नगरीय प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर विगत दिनों भेजा गया है उसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने बाबत डिप्टी सीएम से प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रबल पहल की गई है जिसको उनकी ओर से सहर्ष स्वीकारा भी गया इसलिए साईं नगर वासियों में खुशी की लहर व्याप्त है कि कॉलोनी की विशेष रूप से मूलभूत आवश्यकताओं जैसे कि नई नालियों और सड़कों का निर्माण तो होगा ही इसके अलावा जर्जर सड़कों और क्षतिग्रस्त हो गई नालियों का अच्छे से अच्छा सुधार हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूर्व अध्यक्ष, संतोष शर्मा पूर्व सचिव, सुरेश सोनी पूर्व कोषाध्यक्ष के अलावा छगनलाल साहू और श्याम सुंदर राय आदि जागरूक नागरिक शामिल रहे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement