छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी दुर्ग में चारों तरफ क्वांर नवरात्र पर्व पर माता जी का आगमन हुआ, हर गांव वार्ड बस्ती में माता जी विराजमान की जा रही है जिसमें आज प्रथम दिवस दुर्गा जी का पंडाल में ढोल, बैंड बाजा के साथ माता जी की शोभायात्रा निकालकर विराजमान किया गया, दुर्ग के दुर्गा धाम नाम से प्रसिद्ध गंजपारा में दो स्थानों पर माता जी की विशाल प्रतिमा एवं पंडाल बनवाया जाता है और बहुत विशाल रूप से शोभायात्रा के साथ माता जी को विराजमान किया जाता है पिछले 48 वर्षों से दुर्ग की 2 बड़ी समित्ति श्री सत्तीचौरा दुर्गाउत्सव समित्ति एवं गंजपारा दुर्गाउत्सव समित्ति की माता जी जिसको 2 बहन के नाम से जाना जाता है, कई वर्षों से परम्परा चली आ रही है की दोनों माता जी की जब भी शोभायात्रा निकलती है तब शोभायात्रा मार्ग में किसी भी एक स्थान पर दोनों बहन का मिलन होता, दोनों बहन के मिलन को समित्ति के सदस्य भव्य स्वागत करके ऐतहासिक बनाते है, क्वांर नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस दोनों समित्ति की माता जी की भव्य शोभायात्रा अपने अपने मार्ग से होकर शनिमंदिर गंजपारा के पास पहुँची जहां पूरे गंजपारा वासियों द्वारा दोनों बहन के मिलन पर फूलों की वर्षा की गई पूरे शोभायात्रा मार्ग में फूल बिछाकर दोनों माता जी का स्वागत किया गया, दोनों बहन के मिलन पर विशेष स्वागत स्वरूप फूलों की वर्षा के साथ साथ आसमान की ओर से सैकड़ों बलून उड़ाकर स्वागत किया गया जिसे देख सभी धर्मप्रेमी झूम उठे, सत्तीचौरा में विगत 48 वर्षों से माता जी विराजमान की जाती है इसके साथ साथ दुर्गा मंदिर में लगभव 400 ज्योति कलश रखी जाती है, आज नवरात्र के प्रथम दिवस प्रातः 6:30 घट स्थापना, ध्वजारोहण ज्योति कलश प्रज्ज्वलित पूजन आरती की गयी ततपश्चात प्रातः 10 बजे माता जी की शोभायात्रा प्रलय आर्ट पुलगांव नाका चौक से निकाली गयी जोकि पूरे गंजपारा का भ्रमण कर सत्तीचौरा पहुँची, आज के अयोजन में अशोक राठी राजेश शर्मा नरेंद्र गुप्ता ओमप्रकाश टावरी सुरेश गुप्ता विजय मनहरे बसंत शर्मा मनोज भूतड़ा पिंकी गुप्ता ललित शर्मा योगेन्द्र शर्मा बंटी राहुल शर्मा ईशान शर्मा आनंद जैन ऋषि गुप्ता मोहित पुरोहित रवि शर्मा गौरव शर्मा राकेश चक्रधारी हर्षद पारख नमन खंडेलवाल सुयश गुप्ता कृतज्ञ शर्मा अनमोल पांडेय आशीष मेश्राम सुजल शर्मा सुंदरलाल गुप्ता अर्जित शुक्ला प्रशांत कश्यप राकेश मिश्रा दीपक ढीमर राहुल गुप्ता एवं सैकड़ों सदस्य और गंजपारा वासी उपस्थित थे.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Previous Articleजेवर सफाई का झांसा, एक लाख के जेवरात लेकर दो महिलाएं फरार
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.