बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ बीते मंगलवार बड़ा हादसा हुआ था. अपनी रिवॉल्वर साफ करते वक्त एक्टर के पैर में मिसफायर हुआ और उनके घुटने में गोली लग गई थी. आनन-फानन उन्हें मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनके पैर से गोली निकाली गई. अस्पताल में 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज हो गए हैं. वो 6 हफ्ते बेड रेस्ट पर रहेंगे. इस दौरान एक्टर के साथ उनका परिवार भी नजर आया. पत्नी सुनीता आहूजा मुश्किल वक्त में उनके साथ साए की तरह रहीं. बेटी टीना आहूजा ने उज्जैन के महाकाल में पिता के लिए अनुष्ठान करवाया था.
अस्तपाल के बाहर गोविंदा ने मीडिया से बातचीत की. अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि अब वो एकदम ठीक हैं. गोविंदा ने उनके लिए दुआ करने वाले सभी फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है.