नागौर. राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एक बुजुर्ग दंपति ने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली. 70 वर्षीय हजारीराम और उनकी पत्नी चावली, जिनकी उम्र 68 साल थी, घर पर अकेले रह रहे थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद और कलह के कारण वो इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
इस घटना का पता उस समय लगा जब पड़ोसियों ने दो दिनों तक बुजुर्ग दंपति को नहीं देखा और इस बारे में उनके बेटे को सूचना दी. बेटे ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घर जाकर देखा कि पानी से भरे टैंक का ढक्कन खुला हुआ था और दोनों के शव उसमें पड़े थे. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि हजारीराम ने सुसाइड करने से पहले घर की दीवारों पर कई जगह सुसाइड नोट चिपकाए थे. पुलिस ने इन सुसाइड नोटों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट में हजारीराम ने अपने बेटों, उनकी पत्नियों और कुछ रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया है कि दंपति को पारिवारिक संपत्ति विवाद और अन्य रिश्तेदारों के कारण मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था.