Home » 51 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया पंडाल…. माता रानी की झांकी देखने दूसरे जिलों से आ रहे भक्त
देश मध्यप्रदेश

51 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया पंडाल…. माता रानी की झांकी देखने दूसरे जिलों से आ रहे भक्त

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में जय हनुमान दुर्गा मंडल ने इस बार माता रानी के पंडाल को खास अंदाज में सजाया है. 51 लाख रुपये के नोटों से माता का शृंगार किया गया है. अब माता की झांकी देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. पंडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. दुर्गा पंडाल परिसर में बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
मंडप की सजावट की खास बात यह है कि बाहर से आए कलाकारों ने 50 से 500 रुपये तक के नोटों की झालरें बनाकर पूरे मंडप को सजा दिया है, जिसके बीचों-बीच माता रानी की प्रतिमा स्थापित है.
समिति के आयोजक सदस्य ने बताया कि इस बार कुछ नया करने का मन समिति के लोगों का था. इसके लिए साज-सज्जा वाले बुलाए गए. उन्होंने नोट कुछ इस तरह बनाकर सजाए कि बाद में उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. समिति ने बताया कि नोटों को कोई नुकसान नहीं होगा. समिति के सभी सदस्यों ने पैसा इकट्ठा किया और बैंक के सहयोग से नए नोट प्राप्त किए गए.
माता रानी के इस अनोखे शृंगार को देखने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर के पास पंडाल में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है. भक्तों का कहना है कि इस अनोखी सजावट को देखना एक दिव्य अनुभव है और यह माता रानी की कृपा का प्रतीक है. ऐसी अनोखी सजावट पहले कभी नहीं देखी. माता रानी की कृपा हम सब पर बनी रहे.

Advertisement

Advertisement