Home » पिता की तेरहवीं के बाद बेटी की भी मौत… जिस स्कूल में पढ़ती थी… उसी स्कूल की कार ने रौंदा
गुजरात दिल्ली राज्यों से

पिता की तेरहवीं के बाद बेटी की भी मौत… जिस स्कूल में पढ़ती थी… उसी स्कूल की कार ने रौंदा

भावनगर. गुजरात के भावनगर से दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 दिनों के भीतर अलग- अलग कारणों के चलते पिता बेटी की मौत हो गई. री-नीट की तैयारी कर रही जिल बारैया अपने घर से एक्टिवा लेकर स्कूल जा रही थी तभी एक इको कार से एक्सिडेंट हो गया. घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. ये वीडियो वाकई बहुत खतरनाक है. इसमें दिख रहा है कि कार ने लड़की को स्कूटी समेट रौंद दिया है.
घटना में खुलासा यह हुआ है कि जिल बारैया जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी स्कूल की इको कार से हादसा हुआ. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली लड़की के पिता का 15 दिन पहले दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया था. पिता के तेरहवें के बाद स्कूल के लिए निकली छात्रा की दुर्घटना में मौत से परिवार टूट गया. हादसे के बाद पुलिस ने इको ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक इको ड्राइवर को पकड़ा नहीं जा सका है.

Advertisement

Advertisement