रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनक्षेत्र में शनिवार सुबह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक साथ 3 हाथियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अनुसार रायगढ़ वन क्षेत्र में हाथियों का एक दल घुम रहा है। दल में करीब 140 हाथी हैं। इनमें करीब 36 नर, 34 बच्चे और 72 मादा हाथी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि हाथियों के दल पर आज सुबह वन क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाईन टूटकर गिर गई। इससे उसकी चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई। डीएफओ स्टाइलों मंडावी ने घटना की पुष्टि की है। डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
[metaslider id="184930"













