Home » बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष का एक और चौंकाने वाला ट्वीट, कही ये बातें…
Breaking देश मनोरंजन महाराष्ट्र राज्यों से

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष का एक और चौंकाने वाला ट्वीट, कही ये बातें…

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष इन दिनों अनुराग कश्यप पर एक के बाद एक अरोप लगाती दिखाई दे रही हैं और साथ ही सुर्खियों में भी बनी हुई हैं. पायल अनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है. हाल ही में पायल घोष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जानेमाने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी. भारत, यदि मैं फांसी पर लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखिए कि मैंने सुसाइड नहीं किया होगा. पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया. जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था. कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है. ये मुझे आज भी परेशान करता है. सूत्रों के अनुसार अनुराग के खिलाफ ढ्ढक्कष्ट के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. बॉलीवुड में एक के बाद एक नए विवादों से कई कलाकार और फिल्म निर्देशकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर अब अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों से मुश्किल में पड़ गए हैं. इस बीच अनुराग कश्यप को एक्ट्रेस तापसी पन्नू का समर्थन मिला है.

Advertisement

Advertisement