Home » BIG BREAKING राज्योत्सव की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा… करंट लगने से शिक्षक की मौत… समारोह स्थल पर हड़कंप…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING राज्योत्सव की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा… करंट लगने से शिक्षक की मौत… समारोह स्थल पर हड़कंप…

सारंगढ़। सारंगढ़ के खेलभाटा स्टेडियम में राज्योत्सव समारोह की तैयारियों के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक सरकारी शिक्षक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना शिक्षा विभाग के स्टॉल में हुई, जहां शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष), जो भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे, फ्लैक्स लगाने के दौरान बिजली के झटके से प्रभावित हो गए।
राज्योत्सव की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग का स्टॉल स्थापित किया जा रहा था। भगत राम पटेल फ्लैक्स को ठीक करने के उद्देश्य से टेंट में पहुंचे, जहां अचानक टेंट के ढांचे में करंट प्रवाहित हो गया। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया और सवाल उठने लगे कि ऐसी लापरवाही कैसे हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। माना जा रहा है कि विद्युत सुरक्षा के प्रावधानों का ध्यान नहीं रखा गया था, जिससे टेंट के ढांचे में करंट प्रवाहित हो गया।

Advertisement

Advertisement