अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों रहने वाले मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने एक अनोखा फरमान सुनाया है. विधायक जी ने मदद करने की बजाय पूरे गांववालों को सजा दे दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल रहा है. मामला कुछ इस तरह है कि मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के जनता दरबार में एक अर्जी पहुंची थी, लेकिन विधायक ने उस अर्जी का निराकरण करने के बजाए गांववालों को उल्टे सजा दे दी. सजा की वजह कुछ और नहीं, बल्कि गुटखा-तम्बाकू बनी. अब आप भी सोच रहे होंगे कि गुटखा से गांव को को कैसे सजा मिली?
aajtak.in की खबर के अनुसार दरअसल, एक युवक अपने गांव में ख़राब बिजली ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक प्रदीप पटेल की जनता दरबार में निराकरण के लिए गया था. इसकी गलती इतनी थी कि वह गुटखा चबा रहा था. यह देख विधायक प्रदीप पटेल नाराज हो गए.
विधायक ने युवक की मां को फोन लगाकर हालचाल पूछा और उनसे पूछा, आपका बेटा गुटखा कब से खा रहा है? इसे खाने के लिए मना क्यों नहीं करती हो? क्या आपकी बात यह नहीं मानता है?
मां का जबाव मिला, ‘आप बड़े अधिकारी हैं, आप ही गुटखा खाने के लिए मना करिये.’, फिर क्या विधायक ने अपना फरमान सुना दिया. प्रदीप पटेल ने युवक से कहा, जब तक यह गुटखा खाना नहीं छोड़ेगा तब ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा. विधायक के इस फरमान को सुनकर सब सकपका गए.
विधायक ने कहा, ”मैं सभी का काम करता हूं, लेकिन नशा, शराब, गांजा, कोरेक्स पीने वालों की व्यक्ति की सुनवाई नहीं करता. जब यह युवक गुटखा खाना छोड़गा तभी गांव बिजली ट्रांसफार्मर लगेगा.”
हाल ही में विधायक का पुलिस अफसर के सामने साष्टांग दंडवत होने का वीडियो भी वायरल हुआ था. तब विधायक प्रदीप पटेल नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. इससे पहले भी कई वीडियो प्रदीप पटेल के वायरल हो चुके हो चुके हैं. कभी वह यात्री बस में सफर करते हैं, तो कभी मोटर साइकिल पर निकल पड़ते हैं. इतना नहीं, आपकी ही सरकार में शासन-प्रशासन के विरोध में धरना देना उनकी दिनचर्या में शुमार है.
विधायक का फरमान… ‘गुटखा-तंबाकू छोड़ो तभी गांव में लौटेगी बिजली’… वीडियो वायरल…
[metaslider id="184930"
Previous Articleआपस में भिड़े एएसआई…एक का टूटा हाथ, दूसरे का दांत…
Next Article विटामिन B12 की कमी के गंभीर लक्षण
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













