कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई. दरअसल मैसूर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली तीन लड़कियां रिसॉर्ट घूमने गई थीं जहां स्वीमिंग पूल में वो डूब गईं. जानकारी के मुताबिक इनमें से एक लड़की को तैराकी नहीं आती थी फिर भी वो पूल में उतर गई और डूबने लगी. उसे बचाने के चक्कर में उसकी दो अन्य सहेलियां भी डूब गईं और तीनों की मौत हो गई.
मंगलुरु. कर्नाटक के मंगलुरु में स्वीमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. दरअसल उल्लाल बीच के पास एक रिसॉर्ट में रविवार को स्विमिंग पूल में तीनों लड़कियां तैरने के लिए पहुंची थी लेकिन वो डूब गईं. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक लड़कियों की पहचान निशिता एम. डी. (21), पार्वती एस. (20) और कीर्तना एन. (21) के रूप में हुई है. तीनों मैसूर की रहने वाली थीं और इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं.
पुलिस के अनुसार, ये लड़कियां 16 नवंबर को उल्लाल स्थित वाजको रिसॉर्ट में घूमने आई थीं और वहीं ठहरी हुई थीं. हादसा तब हुआ जब निशिता तैराकी न आने के बावजूद पूल में चली गई. जब वह डूबने लगी, तो उसे बचाने के लिए पार्वती ने छलांग लगाई, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी. इसके बाद कीर्तना ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि पूल के पास सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे. वहां न तो कोई लाइफगार्ड मौजूद था और न ही कोई लाइफ सेफ्टी उपकरण. सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं मदद के लिए चिल्लाती नजर आ रही हैं, लेकिन कोई सहायता के लिए नहीं आया. मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और दर्दनाक हादसा बताया. उन्होंने कहा कि रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल के पास सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया. आयुक्त ने कहा, ‘रिसॉर्ट में लाइफ सेफ्टी उपकरण, लाइफगार्ड और गहराई की जानकारी जैसी चीजें मौजूद नहीं थीं. घटना के बाद प्रशासन ने रिसॉर्ट को सील कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रिसॉर्ट का लाइसेंस और अन्य पर्यटन संबंधी परमिट अस्थायी रूप से निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.