Home » पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारणी निर्धारित…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारणी निर्धारित…

गरियाबंद। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों हेतु जिले में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी कर दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित तथा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होगा।
गुणवत्ता का लक्ष्य प्राप्त करने एवं जिले में परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तर्ज पर कराया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि परीक्षा 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें 13 दिसम्बर को कक्षा पांचवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, आठवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत की परीक्षा होगी। इसी तरह 14 दिसम्बर को पांचवीं का गणित, आठवीं का हिंदी, दसवीं का विज्ञान, बारहवी का व्यवसाय अध्ययन एवं इतिहास शामिल है।
16 दिसम्बर को पांचवी एवं दसवीं कक्षा का अंग्रेजी, आठवीं का गणित, बारहवीं कक्षा का राजनीति, भौतिकी एवं अर्थशास्त्र शामिल है। 17 दिसम्बर को कक्षा पांचवी का पर्यावरण, आठवीं का सामाजिक विज्ञान, दसवीं का हिंदी एवं बारहवी का रसायन की परीक्षा होगी। 19 दिसम्बर को आठवीं का अंग्रेजी, दसवीं का गणित एवं बारहवीं का लेखाशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, भूगोल तथा 20 दिसम्बर को कक्षा आठवीं का विज्ञान, कक्षा दसवीं का सामाजिक विज्ञान एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

Advertisement

Advertisement