छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजी पीएससी 2023 का परिणाम घोषित कर दिया जिसमे बिरगांव (जरहागांव ) टेकलाल कश्यप समिति सेवक एक किसान परिवार की बेटी कु स्वेता कश्यप का चयन सहायक संचालक आदिम जाति अनुसुचित जाति विकास विभाग के पद पर हुआ है
कु स्वेता कश्यप शुरू से ही मेघावी छात्रा के रूप में अपना स्थान बना रखी थी तथा 2023 सीजी पीएससी की परीक्षा में सहायक संचालक आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग में चयन होने पर गांव तथा समाज व जिला का नाम रोशन किया है । इसके चयन होने पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभुषण वर्मा ने तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राज कश्यप ने अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से बहुत बहुत बधाई दिये है तथा स्वेता के उज्जवल भविष्य की कामना किये है ।