ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हिन्दी सिनेमा के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें देखने को मिली हैं। जिसमें यहां तक कहा गया कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब इन तलाक की अफवाहों के बीच इस कपल का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक रोमांटिक अंदाज में साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही है। इस वीडियो को देख फैन्स भी इस कपल और उसने प्यार की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन भी एक ईवेंट में शामिल हुए थे। यहां ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या के साथ जमकर ठुमके लगाए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि वीडियो काफी पुराना लग रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या भी लाल ड्रेस में नाच रही हैं। इस वीडियो में आराध्या काफी छोटी लग रही हैं। जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो काफी पुराना है।
ज्ञातव्य है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी की शादी के बाद से ही चर्चा रही है। 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी की थी। शादी के 7 साल बाद यानी 2014 में भी दोनों के तलाक को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। उस दौरान भी ऐसी ही खबरें देखने को मिली थीं। हालांकि इन अफवाहों को लेकर अभिषेक बच्चन ने तब भी रिएक्ट किया था। जिसको लेकर अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘अच्छा तो मुझे लगता है कि मेरा तलाक होने वाला है। मुझे ये बताने के लिए शुक्रिया। अब ये भी बता दीजिए कि मैं फिर से शादी कब कर रहा हूं। धन्यवाद!’