राजनांदगांव के जिला अस्पताल में खरीदी की जांच होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में गुरुवार को यह घोषणा की। कांग्रेस विधायक भोलाराम साहू के प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री सदन में यह घोषणा की।
कांग्रेस विधायक साहू ने राजनांदगांव में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई खरीदी को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि सीएमएचओ ने कौन-कौन सी सामग्री एवं उपकरण जेम पोर्टल से कितनी लागत से क्रय किया। क्रय किए गए सामग्री एवं उपकरण की निविदा दर क्या है? इसके उत्तर में मंत्री ने बताया कि सीएमएचओ को एक लाख रुपये तक की खरीदी के लिए एनओसी लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। इस पर साहू ने बताया कि चार से पांच लाख रुपये तक की खरीदी सीएमएचओ ने की है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इसके दस्तावेज हैं। विभाग की तरफ से गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि निश्चित रुप से गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच होगी। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।