महाराष्ट्र के मुंबई में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर महज 2 घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सुहागरात वाले दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे थे.
दरअसल मामला दिंडोशी थाने के मलाड ईस्ट कसमबाग का है. यहां के रहने वाले नितिन जामधे (32) और कोमल जामधे (24) ने 6 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन परिवार की नाराजगी और सुहागरात वाले दिन दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद के कारण दोनों शादी के बाद भी साथ नहीं रहते थे. इसलिए दोनों अलग रहने लगे थे.
नितिन बैंक में काम करता है और कोमल प्राइवेट जॉब करती थी. अलग रहने के बाद कोमल किसी दूसरे लड़के के साथ घूमने जाती थी. जिसकी प्राइवेट तस्वीर नितिन ने वायरल कर दी थी. इस संबंध में पत्नी ने 2023 में अपने पति के खिलाफ डिंडोशी में मामला भी दर्ज कराया था. पति नितिन जब भी अपनी पत्नी को अपने साथ रहने के लिए बुलाता था, तो उसकी पत्नी उससे और पैसों की मांग करती थी, जिससे वह परेशान रहता था.
इसी बीच कल (रविवार) शाम को नितिन ने अपनी पत्नी कोमल को अपने दोस्त के घर मिलने के लिए बुलाया. मगर, फिर कोमल ने पहले उससे पैसों की मांग की. इसी बात को लेकर नितिन ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त के घर बुलाया और उस पर चाकू से 8 बार हमला किया. इससे कोमल के गर्दन, पीठ, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.
पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया और फरार हो गया. पड़ोसियों की शिकायत के बाद कोमल की मां को इस बात का पता चला. कोमल की मां की शिकायत के बाद डिंडोशी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय अफले ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नितिन अपनी पत्नी पर शक करता था. जब वह किसी और के साथ बाहर जाती थी, तो नितिन को बुरा लगता था. नितिन जब उसे फोन करता था, तो कोमल उससे पैसे मांगती थी, जिससे वह नाराज था. कल रात उसने उसे अपने दोस्त के घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. दिंडोशी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आगे की जांच जारी है.