अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में घुस कर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि वारदात के बाद संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया था।
[metaslider id="184930"













