Home » मनोज निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मनोज निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित

Spread the love

बीजापुर । जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के आखिर दिन उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 तर्रेम से जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनोज अवलम निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

भाजपा समर्थित व निर्दलीय उमीदवारों के नाम वापस लेने से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा समर्थित प्रत्याशी कार्तिक अवलम एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गटपल्ली के नाम वापसी के आखिर दिन नाम वापस ले लेने से मनोज अवलम निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हो गए है।

जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 तर्रेम के अंतर्गत चार ग्राम पंचायत तर्रेम, चिन्नागेलूर, पुसबाका और गगनपल्ली आते है। इस जनपद क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार के करीब मतदाता हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मनोज अवलम वर्ष 2015 में इसी सीट से जनपद सदस्य के लिए चुनाव लड़ कर जीते और उसूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बने थे।

इसके बाद वे वर्ष 2020 में तर्रेम जनपद सीट को छोड़कर आवापल्ली जनपद सीट से चुनाव लड़े थे। लेकिन उन्हें इस सीट से शंकरैया माड़वी ने 155 वोट हरा दिया था।