नई दिल्ली । भारत के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एनबीएफसी क्रेडिफिन लिमिटेड (पूर्व में पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने परिचालन विस्तार की घोषणा की है। कंपनी अगले दो महीनों में 300 से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रही है और नए भौगोलिक क्षेत्रों में 200 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है।
ई-वाहन और बंधक ऋण पर फोकस
क्रेडिफिन पहले से ही मध्य प्रदेश में वाहन ऋण सेवाओं में मौजूद है और अब बंधक ऋण (संपत्ति के बदले ऋण – LAP) की पेशकश शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी महाराष्ट्र के मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और नागपुर में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगी, वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और कोरबा को लक्षित किया गया है। मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई शहरों में नए ऋण उत्पादों की शुरुआत होगी।
सीईओ शल्य गुप्ता का बयान
क्रेडिफिन लिमिटेड के सीईओ शल्य गुप्ता ने कहा, “महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हमारा विस्तार और मध्य प्रदेश में बंधक ऋण की शुरुआत, वित्तीय सेवा बाजार में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा। हमारी रणनीति वंचित ग्राहकों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने पर केंद्रित है।”
कर्मचारियों की भर्ती और विस्तार योजना
क्रेडिफिन लिमिटेड इन राज्यों में 300 से अधिक नए कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। कंपनी फिलहाल मध्य प्रदेश के 25 से अधिक स्थानों पर वाहन ऋण सेवाएं प्रदान कर रही है और अब राजस्थान में भी अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है।
क्रेडिफिन लिमिटेड अपनी आक्रामक विस्तार रणनीति के तहत अधिक वित्तीय उत्पादों की पेशकश और ग्राहकों तक आसान ऋण पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।