उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रिश्तों को तार-तार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस खौफनाक साजिश की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई थी, जब पत्नी मीरा का इंस्टाग्राम पर एटा के रिंकू से प्रेम संबंध हो गया. जब पति समीर ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली.
जानकारी के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ, जब समीर की भाभी ने 10 अप्रैल को एसपी को एक शिकायती पत्र दिया, जिसमें उसने अपनी देवरानी मीरा पर गैर मर्द से संबंध रखने और देवर के लापता होने का आरोप लगाया. समीर 31 मार्च से गायब था, जबकि मीरा भी उसी दिन से लापता थी.
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो मोबाइल की लोकेशन ने पूरा राज खोल दिया. समीर, मीरा और रिंकू तीनों की अंतिम लोकेशन हाथरस के सिकंदराराऊ में पाई गई. वहीं 1 अप्रैल को हाइवे किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान ना होने के चलते अंतिम संस्कार कर दिया गया था. अब उस शव की पहचान समीर के रूप में हुई है.
प्रेम संबंधों में रोड़ा बनते पति को रास्ते से हटाने के लिए मीरा ने रिंकू और उसके मौसेरे भाई नीलेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 31 मार्च को समीर को एटा ले जाकर बीयर पिलाई गई और नशे की हालत में पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. फिर शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया, ताकि इसे सड़क हादसे का रूप दिया जा सके.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी शहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मीरा और रिंकू दो साल से प्रेम संबंध में थे. जब समीर ने मीरा को प्रेमी से मिलने से रोका तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. पुलिस ने मीरा, रिंकू और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त पत्थर, लोकेशन डिटेल और बयानों के आधार पर हत्या की पुष्टि हो चुकी है. गिरफ्तार प्रेमी रिंकू ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है. उसने बताया कि मीरा से शादी करने की चाहत में उसने हत्या में मदद की.
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी ने क्या कहा?
क्षेत्राधिकारी शहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च 2025 को सुशील कुमार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने अपने भाई समीर कुमार घर से गायब हो गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मालूम हुआ कि समीर कुमार की पत्नी मीरा देवी है. उसका प्रेम प्रसंग दो वर्ष से रिंकू चौहान से चल रहा है. दोनों को इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ था. महिला ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का प्रयास करने लगी. इसी के तहत समीर की हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई है.