Home » ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित

रायपुर। ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित हो गया है, जिला जाति सत्यापन समिति ने निलंबित किया है। ऋचा जोगी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज की समीक्षा के बाद जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है। बता दें कि इसके पहले ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधू ने समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा था, पूरे प्रकरण को राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति को भेजा था। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ऋचा जोगी ने जवाब के लिए कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लडऩे से रोकने का आरोप भी लगाया है।

Advertisement

Advertisement