छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त नहीं हो जाता तब तक निरंतर करता रहूंगा ड्यूटी, नहीं लूंगा छुट्टी-डॉ. नरेश साहू
रायपुर। जब तक छत्तीसगढ़ राज्य कारोना से मुक्त नहीं हो जाता तब तक निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा और छुट्टी नहीं लूंगा। यह बातें प्रयास कोविड सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. नरेश साहू ने कही। आपकों बता दें कि बिना छुट्टी लिए निरंतर ड्यूटी करते हुए 60 दिनों से 14 दिन ड्यूटी के पश्चात 14 दिन का होम करंट टाइम दिया जाता है स्वास्थ्य विभाग की ओर से, लेकिन डॉ नरेश साहू के द्वारा छुट्टी लेने से मना किया गया। डॉक्टरों की कमी प्रण लिया गया कि जब तक छत्तीसगढ़ महामारी कोरोना मुक्त नहीं हो जाता तक निरंतर ड्यूटी करता रहूंगा छुट्टी नहीं लूंगा। इस कठिन समय पर मैं अपने छत्तीसगढ़ के माता-पिता भाई-बहन की सेवा करता रहूंगा।
प्रयास कोविड सेंटर गुढिय़ारी में सफल प्रयास किए 50 दिनों में 500 से अधिक कोरोना मरीजों का सफल इलाज कर कोरोना के जंग जीता कर वापस घर भेजे हैं। सेंटर में संगीत के माध्यम से मानसिक शांति मानसिक समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है। सेंटर में प्रभारी अधिकारी डॉ. नरेश साहू द्वारा बिना छुट्टी लिए निरंतर ड्यूटी करते हुए 50 दिनों से तथा उनका शपथ आगे भी निरंतर बिना छुट्टी लिए ड्यूटी करेंगे जब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी नियंत्रण ना हो जाए सेंटर में मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी 30 लोग इन 50 दिनों में कोई भी स्टाफ कोरोना संक्रमित नहीं हुआ। सफल इलाज संचालन हेतु मरीजों के द्वारा छुट्टी के समय आशीर्वाद फीडबैक देते हैं हमें भी काफी आनंद की अनुभूति होती है।
सेंटर में समय-समय पर लोकवाणी का कार्यक्रम मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सुनाया का सुनाया जाता है रेडियो के माध्यम से महापुरुषों के जन्मदिन भी मनाया जाता है रुको अच्छे ढंग से काउंसलिंग इलाज मनोबल बढ़ाने इच्छा शक्ति बढ़ाने क्यों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रभारी अधिकारी डॉ नरेश साहू, नर्सिंग ऑफिसर कल्पना साहू, फार्मासिस्ट पूजा रानी शर्मा, अंतरा वर्मा, प्रदीप नायक, प्रदीप पटेल, छबीलाल, राजेश, देवेंद्र, रूपनारायण, पुष्पा, सरिता, ममता आदि है।