Home » जो रावण सीता को उठाकर ले गया था, अब उसी के पुतले को पुलिस उठा ले गई…, मामला पहुंचा कोर्ट में, सुनवाई कल…
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

जो रावण सीता को उठाकर ले गया था, अब उसी के पुतले को पुलिस उठा ले गई…, मामला पहुंचा कोर्ट में, सुनवाई कल…

जयपुर। जिस रावण ने सीता को उठाकर अपने साथ लंका ले गया था, उसी रावण के पुतले को पुलिस उठाकर थाना ले आई। अब इसे छुड़ाने का मामला कोर्ट पहुंच गया जहां इसकी सुनवाई कल 31 अक्टूबर को की जाएगी। मामला राजस्थान के जयपुर के गुलाबीनगरी का है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कॉलोनी की विकास समिति ने जयपुर महानगर मजिस्ट्रेट क्रम -5 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। अदालत इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को करेगी। अभी तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। शहर के प्रताप नगर इलाके में, कुछ लोगों ने दशहरे के दिन दहन के लिए रावण के पुतलों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस रावण के पुतले को जब्त कर लिया। जिसके बाद अब मामला दिलचस्प हो गया है। मामले में, प्रतापनगर केंद्रीय विकास समिति ने प्रताप नगर पुलिस स्टेशन से रावण की रिहाई का अनुरोध करते हुए अदालत में एक आवेदन प्रस्तुत किया है।

Advertisement

Advertisement