हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक की जमकर चर्चा हो रही है।
धार्मिक विवाद में घिर गई हैं पायल मलिक
दरअसल यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल बीते दिनों एक बड़े धार्मिक विवाद में घिर गई थीं जिसके लिए वह अब भी लोगों से माफी मांगती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि पायल मलिक ने मां काली का रूप धारण कर एक वीडियो बनाया था, जिसे लेकर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।
पायल मलिक ने हाथ जोड़कर कही ऐसी बात
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों के बीच अब पायल मलिक सार्वजनिक रूप से लोगों से माफी मांगती नजर आ रही हैं। इसके चलते पायल मलिक और अरमान मलिक कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर सेवा भी कर रहे हैं।
हरिद्वार जाकर संतों से मांगी माफी
-हाल ही में पायल मलिक उत्तराखंड स्थित हरिद्वार पहुंची हैं, जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर क्षमा याचना की और पूजा-पाठ भी किया। पायल मलिक के साथ उनके पति अरमान मलिक भी मौजूद थे। इस मौके पर पायल मलिक फूट फूटकर रोती हुई भी नजर आई हैं।
-आपको बता दें कि इससे पहले पायल मलिक पंजाब के पटियाला और मोहाली इलाके के प्रमुख काली माता मंदिरों में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी हैं।
मां काली का रूप धारण कर बनाया था वीडियो
-पायल मलिक ने खुद बताया था कि जिस वीडियो में उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था, वह वीडियो उन्होंने करीब 3 महीने पहले ही सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था। उन्हें उसी वक्त अपने हरकत की गंभीरता का आभास हो गया था।
-आपको बता दें कि डिलीटेड वीडियो में पायल सिर पर मुकुट, हाथ में त्रिशूल, गले में नींबू की माला और पूरे शरीर पर काले रंग के पेंट के साथ नजर आई थीं, जिसने सोशल मीडिया पर काफी विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने वीडियो में खुद को मां काली का रूप बताया था।
-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई धार्मिक संगठनों ने इसे अपमानजनक बताया था। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली थाने में इस वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि पायल मलिक ने देवी के स्वरूप को अशोभनीय ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
मंदिरों में सेवा कर रही हैं पायल मलिक
इस धार्मिक विवाद के बाद गत 22 जुलाई 2025 को पायल मलिक पटियाला के काली माता मंदिर पहुंची थीं और सार्वजनिक रूप से लोगों से माफी मांगी थी। वहीं 23 जुलाई 2025 को वह मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं थीं। उन्होंने मंदिर प्रमुखों से वादा किया था वह सात दिनों तक मंदिर की सफाई और सेवा करेंगी। मंदिर प्रशासन की सलाह पर वह आठवें दिन कंजक पूजन करेंगी और हरिद्वार जाकर संतों से आशीर्वाद लेंगी।
बीमार होने के बाद भी पायल ने की पूजा पाठ और सेवा
-आपको बता दें कि गत 26 जुलाई 2025 को पायल मलिक की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार होते ही उन्होंने दोबारा मंदिर पहुंचकर सेवा कार्य शुरू कर दिया था।
-पायल मलिक मंदिर परिसर की साफ-सफाई करती दिखाई दी थीं और उन्होंने पूजा-पाठ में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके पति अरमान मलिक और अन्य परिजन भी उनके साथ मौजूद थे।
इस मामले को लेकर पायल और अरमान ने दी ऐसी सफाई
इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पायल मलिक ने कहा था कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। वहीं अरमान मलिक ने बताया कि इस घटना से उनका पूरा परिवार मानसिक रूप से टूट गया है और उन्हें पंजाब छोड़ने तक की नौबत आ गई थी। उनके परिवार को गलती का एहसास है।













