ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत चाय से करते हैं, लेकिन आयुर्वेद और पोषण विशेषज्ञों की मानें तो खाली पेट दूध वाली चाय पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल सुबह का वक्त ऐसा होता है जब हमारी बॉडी डिटॉक्स मोड में होती है, इसलिए शरीर को ऐसी चीजों की जरूरत होती है जो पाचन तंत्र को मजबूत, हॉर्मोन बैलेंस और ऊर्जा देने वाली हों। अगर आप दिन की शुरुआत इन हेल्दी चीजों के साथ करते हैं, तो इससे न केवल आपकी पाचन शक्ति बेहतर होगी, बल्कि आंतें भी हेल्दी रहेंगी और थकान, कमजोरी, हार्मोनल समस्याएं भी दूर होंगी। आइए विस्तार से जानते है…
1. कच्चा लहसुन और शहद – लिवर डिटॉक्स और बीपी कंट्रोल
सुबह खाली पेट एक कली कच्चा लहसुन और एक चम्मच शुद्ध शहद का सेवन करें।
फायदे:
–लिवर डिटॉक्स करता है
–हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित
–सूजन और फंगल संक्रमण में राहत
2. भीगी हुई काली किशमिश – आयरन और ऊर्जा का भंडार
रातभर भिगोई गई 6-8 काली किशमिश सुबह खाएं।
फायदे:
–आयरन की कमी दूर होती है
–थकान और काले घेरे कम
–कब्ज और पेट की सफाई में मदद
3. भीगे अखरोट या बादाम – दिमाग और त्वचा के लिए बेस्ट
सुबह खाली पेट 2 भीगे अखरोट या 3-4 बादाम खाएं।
फायदे:
–दिमाग तेज़ होता है
–आंतों और त्वचा को पोषण मिलता है
–सूजन और तनाव में राहत
4. जीरा-दालचीनी वाला गुनगुना पानी – हार्मोन बैलेंस और मोटापा कम
एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच जीरा और चुटकी भर दालचीनी मिलाकर पिएं।
फायदे:
–पीसीओएस और डायबिटीज कंट्रोल
–मेटाबॉलिज्म तेज
–हार्मोन संतुलन में सहायक
5. हींग और करी पत्ते के साथ छाछ – एसिडिटी में राहत
सुबह एक कप ताजा छाछ में थोड़ा हींग और 4-5 करी पत्ते डालकर पिएं।
फायदे:
–एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या में राहत
–आंतें हेल्दी रहती हैं
–सूजन कम होती है
6. सब्जा सीड्स और नारियल पानी – इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस और ऊर्जा के लिए
एक चम्मच सब्जा बीज (बेसिल सीड्स) को नारियल पानी में मिलाकर पिएं।
फायदे:
–शरीर को नेचुरल हाइड्रेशन
–थकान और गर्मी से राहत
–सूजन और डिहाइड्रेशन से बचाव
7. भीगी अंजीर या मुनक्का – कब्ज और आयरन की समस्या का इलाज
सुबह खाली पेट 2-3 भीगी अंजीर या मुनक्का खाएं।
फायदे:
–कब्ज से राहत
–आयरन की कमी दूर
–त्वचा में निखार
8. भीगा हुआ गोंद कतीरा – गर्मी में राहत और त्वचा के लिए वरदान
आधा या एक चम्मच गोंद कतीरा को रातभर भिगोकर सुबह लें।
फायदे:
–शरीर ठंडा रहता है
–मुहांसे और गर्मी की समस्याएं कम
–स्किन में नमी बनी रहती है
इन सभी चीजों को खाली पेट और नियमित रूप से सेवन करें। साथ ही अपनी डाइट, एक्सरसाइज और नींद का भी ध्यान रखें, ताकि पूरा फायदा मिल सके।














