Home » धनतेरस-दिवाली पर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे बाजार और दुकानें, सरकार ने दी अनुमति
गुजरात देश राज्यों से

धनतेरस-दिवाली पर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे बाजार और दुकानें, सरकार ने दी अनुमति

धनतेरस-दिवाली जैसे त्यौहारों पर बाजार और दुकानें आधी रात तक खुले रखे जा सकते हैं। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के अधिकारियों ने कहा कि, शहरवासी कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए खरीददारी करने के लिए स्वतंत्र हैं। कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले अब कम सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को रात 12 बजे तक बाजार में दुकानें खुली रखने का अधिकार दे दिया गया है। यह नियम आज रात से ही लागू कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि, एक महीने पहले कोरोना की स्थिति को देखते हुए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शहर में सभी दुकानों को 10 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसके पीछे वजह यह थी कि, शहर के एस जी हाइवे, प्रहलाद भवन सिंधु भवन जैसे क्षेत्रों में युवा देर रात तक मास्क व सोशल डिस्टनसिंग के बिना बैठने लगे थे। इस कारण दुकानों को 10 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया था।

Advertisement

Advertisement