देश के किसानों को घटिया बीज देने पर अब कंपनी व विक्रेता पर मोटा जुर्माना लगेगा। साथ ही बीज काम लेने के बाद फसल का प्रदर्शन कमजोर रहने पर किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा भी मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए गए बीज विधेयक-2025 के ड्राफ्ट में यह प्रावधान किया गया हैं। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय का नया विधेयक पुराने की जगह लेगा। इसमें किसानों के अधिकारों की रक्षा एवं गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया हैं।
नए विधयेक के ड्राफ्ट में बाजार में गुणवत्ता वाल सस्ते बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, नकली व घटिया बीजों की बिक्री रोकना तथा बीज आपूर्ति श्रृंखला में जवाबदेही लाने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। ड्राफ्ट के प्रावधानों पर 11 दिसंबर तक जनता से सुझाव मांगे गए हैं।
[metaslider id="184930"













