कृषि महाविद्यालय, रायपुर के बी.एससी.(एग्रीकल्चर) चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा ग्राम नकटी, धरमपुरा, रायपुर में आधुनिक खेती (आधुनिकीकृत कृषि पद्धतियाँ) विषय पर जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस प्रस्तुति में छात्र-छात्राएं—ईशा ठाकरे, पूर्णेन्द्र कुमार वर्मा, दर्शन साहू, कौशल साहू, ऋतिका बंजारे, पिंकी शोरी, पूजा द्विवेदी और दीपचंद ने नाटक की तैयारी, मंचन और ग्रामीणों के साथ संवाद में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस जानकारीपूर्ण और मनोरंजक पहल में उत्साहपूर्वक सहयोग दिया तथा गतिविधि की सराहना की।

यह आयोजन न केवल छात्रों के संचार, नेतृत्व और विस्तार शिक्षा कौशल को मजबूती देने का माध्यम बना, बल्कि ग्रामीण किसानों तक आधुनिक कृषि तकनीकों का संदेश पहुँचाने के लिए भी प्रभावी साबित हुआ। कृषि महाविद्यालय, रायपुर की डीन डॉ. आरती गुहे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की और छात्रों को उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि महाविद्यालय, रायपुर में ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम (RAWE) के समन्वयक डॉ. रविन्द्र सोनी ने किया। कॉलेज के छात्रों की यह पहल क्षेत्रीय विकास और कृषि जागरूकता के क्षेत्र में अनुकरणीय है।














