छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर की साधारण सभा की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष, छ.ग. संस्कृत विद्यामण्डलम्, श्री गजेन्द्र यादव ने की।बैठक में शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक श्री रघुराज रघुवंशी, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, श्री संजीव झा/अन्य अधिकारी, तथा सचिव डॉ. विजय खंडेलवाल और सहायक संचालक श्री अमित कुमार शुक्ला, डॉ. गरिमा ताम्रकार सहित वित्त विभाग, उच्च शिक्षा और संस्कृति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के प्रमुख निर्णय और चर्चा के विषय:बैठक में सत्र 2024-25 की प्रावीण्य सूची में कक्षा 10वीं और 12वीं के 23 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिन पर माननीय मंत्री जी ने तत्काल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।
चर्चा के मुख्य एजेंडा :
- छ.ग. संस्कृत विद्यामण्डलम् की वेबसाईट NIC के माध्यम से तैयार करने एवं AMC के लिए 9 लाख रुपये राशि की स्वीकृति।
- छ.ग. संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु अनुमति।
- विद्यामण्डलम् की स्थापना में अतिरिक्त पदों के सृजन हेतु स्वीकृति।
- संस्कृत विद्वानों के साथ SCERT की समिति का गठन कर पाठ्यक्रम को NEP (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के अनुरूप आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की स्वीकृति।
- संस्कृत विद्यालयों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि में वृद्धि हेतु स्वीकृति।
- संस्कृत विद्यालयों में विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन हेतु लकड़ी पाटा उपलब्ध कराने की अनुमति।
- कक्षा 5वीं एवं 8वीं में केन्द्रीयकृत परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आयोजित करने की स्वीकृति।
- कक्षा 9वीं से 12वीं तक के नियमित अध्ययनरत मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा में द्वितीय अवसर प्रदान करने की अनुमति।














